कैसे बढाएं अपने कंप्‍यूटर की स्‍पीड

डिस्‍क क्‍लीनअप
डिस्‍क क्‍लीनअप से भी कंप्‍यूटर की स्‍पीड में काफी अंतर पड़ता है। इससे कंप्‍यूटर में सेव रीसाइकिल बिन, टेम्‍प्रररी फाइल के साथ-साथ ब्राउजिंग हिस्‍ट्री डिलीट कर सकते हैं।
Disk-Cleanup

डिस्‍क क्‍लीनअप करने के लिए  
- ऑल प्रोग्राम में जाकर एसेसरीज का ऑप्‍शन चूज करें।
- एसेसरीज में जाकर सिस्‍टम टूल के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
- सिस्‍टम टूल में जाकर डिस्‍क क्‍लीनअप के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
- डिस्‍क क्‍लीनअप पर क्लिक करते ही एक छोटा सा पैनल खूल कर सामने आएगा जिसमें रीसाइकिल बिन, ब्राउजिंग हिस्‍ट्री के अलावा कई ऑप्‍शन दिए गए होंगे अगर आप चाहें तो ऑल ऑप्‍शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।                                                                           
Pages: 1 2 3 4