गूगल का नया अंदाज अब किसी भी वेबसाईट पढने के साथ साथ सुने

गूगल क्रोम की ऐसी सुविधा है जिसमे आप किसी भी वर्ड को सुन सकते हो यानि अगर आप मेरी लिखी पोस्ट को सुनना चाहते हो तो ये सुविधा आपको सिर्फ गूगल क्रोम में मिलती है वो भी एक extension इंस्टाल करने के बाद जिसका नाम है SpeakIt लेकिन इसे डालने के लिए आपके पास गूगल क्रोम का होना जरुरी है अगर आपके पास गूगल क्रोम नहीं है तो यहाँ क्लीक करके आप गूगल क्रोम डाउनलोड कर ले इसके बाद यहाँ क्लीक करके वो टूल डाउनलोड कर ले जिससे आप किसी भी टेक्स को सुन सकते हो इसे डालने के बाद गूगल क्रोम में ऊपर की और एक छोटा सा स्पीकर बना हुवा आजायेगा इसके बाद किसी टेक्स्ट को चुनकर राईट क्लिक करके SpeakIt विकल्प पर क्लिक कर उसे सुन पायेंगे जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है  और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिया हुवा विडियो देखे