फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें

ग़लती से फ़ेसबुक के दो अकाउंट बन गये हैं उनमें से एक को डिलीट कैसे करें। मुझसे पहले भी यह प्रश्न कई बार पूछा गया। जैसा कि फ़ेसबुक ने अभी ताज़ा ही विकल्पों में बदलाव किये हैं। तो मैं आपको उसी विषय में बताने जा रहा हूँ। किसी भी फ़ेसबुक अकाउंट को 3 चरणों में निष्क्रिय कर सकते हैं चूँकि अभी फ़ेसबुक अकाउंट डिलीट करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है। आइए इसे निम्न स्क्रीन शॉटस से समझते हैं:  

चरण 1:

आपको सबसे पहले होम टैब के बगल में बने डाउन एरो पर क्लिक करके मीनू को खोलना है, और फिर अकाउंट सेटिंग्स पर क्लिक करना है।

View Image in New Window

 चरण 2:

अकाउंट सेटिंगस पर क्लिक करने के बाद आप सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करें तब आपको फेसबुक अकाउंट डी-एक्टीवेट करने का विकल्प दिखेगा। आप उस पर क्लिक करें तो अगले पृष्ठ पर पहुँच जायेंगे।

View Image in New Window

चरण 3:

अब आपको हाइलाइटेड या उचित विकल्पों का चुनाव करना है और आपका अकाउंट डीएक्टीवेट हो जायेगा।

View Image in New Window

आशा है कि यह पोस्ट उपयोगी सिद्ध होगी।