एंड्रायड स्‍मार्टफोन में कैसे करें एप्‍लीकेशन इनेबल और डिसेबल




प्‍ले स्‍टोर में इस समय करीब 450,000 से ज्‍यादा एप्‍लीकेशन है। वहीं एंड्रायड फोन में हम आए दिन कोई न कोई एप्‍लीकेशन डाउनलोड करते रहते हैं। लेकिन कभी कभी ज्‍यादा एप्‍लीकेशन होने की वजह से फोन हैंग होना शुरु कर देता है। ऐसे में हमें पुरानी एप्‍लीकेशन को या तो डिलीट कर देना चाहिए या फिर इन्‍हें डिसेबल कर देना चाहिए।
how enable or disable apps running phone background
एप्‍लीकेशन डिसेबल करने के लिए सबसे पहले
  • अपने होम स्‍क्रीन में जाकर सेटिंग ऑप्‍शन ओपेन करें। अगर आपके फोन में आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस है तो फोन स्‍क्रीन में एक सेटिंग में जाने के लिए एक शार्टकट भी होगा।
  • सेटिंग में जाने के बाद एप्‍लीकेशन ऑप्‍शन चुनें
  • यहां पर 3 तरह के टैब होंगे पहला एसडी कार्ड, दूसरा रनिंग एप्‍लीकेशन और तीसरा ऑल
  • इसमें से अगर आप सभी इंस्‍टॉल एप्‍लीकेशन देखना चाहते हैं तो ऑल ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • अगर आप अपने फोन में रनिंग एप्‍लीकेशन देखना चाहते हैं तो रनिंग ऑप्‍शन पर क्लिक करें रनिंग ऑप्‍शन में आपके फोन में रन कर रहीं सभी एप्‍लीकेशन शो होने लगेंगे। अब जिस एप्‍लीकेशन को आप बंद करना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट करें और इनेबल ऑप्‍शन पर क्लिक कर दें।