सिंगल यूजर और मल्टीयूजर
जैसा की नाम से ही स्पष्ट है सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम में कम्प्यूटर
पर एक समय में एक आदमी काम सकता है । सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्यतः
पर्सनल कम्प्यूटरों में प्रयोग किए जाते हैं, जिनका घरों व छोटे कार्यालयों
में उपयोग होता है । डॉस, विंडोज इसी के उदाहरण है । मल्टीयूजर प्रकार के
सिस्टमों में एक समय में बहुत सारे व्यक्ति काम कर सकते हैं और एक ही समय
पर अलग-अलग विभिन्न कामों को किया जा सकता है । जाहिर है, इससे कम्प्यूटर
के विभिन्न संसाधनों का एक साथ प्रयोग किया जा सकता है । यूनिक्स इसी
प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है ।