आपके ब्लॉग का अपना SMS चैनल बनायें


1. आप ब्लॉग का SMS चैनल चलाते हैं जिससे आपके मित्र आपके ब्लॉग पर प्रकाशित प्रविष्टियाँ अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं
2. गूगल SMS चैनल सभी के लिए खुला रखकर और ज़्यादा मित्र बना सकते हैं
3. चूँकि यह फ़ीड पर काम करता है इसलिए आप टिप्पणी फ़ीड द्वारा अपने मोबाइल पर नयी टिप्पणियों की सूचना प्राप्त कर सकते हैं

आयिए इसे स्थापित करने के चरणों को समझते हैं, निम्न चित्र आपको सारी प्रक्रिया समझा देंगे:

View Image in New Window

1. चैनल के नाम का चुनाव करें
2. चैनल की कटेग्री का चुनाव करें
3. अपने शहर का चुनाव करें
4. अपने ब्लॉग,ग्रुप, कुंजी शब्द अथवा फ़ीड में किसी का चुनाव करें
4(अ). ब्लॉग का चैनल बनाने के लिए अपने फ़ीड पते का उपयोग करना सबसे उचित रहता है
5. चुनें कि आप मात्र शीर्षक अथवा लेख या दोनों को प्रेषित करना चाहते है

View Image in New Window


6. पाँचवें चरण के लिए प्रिव्यू देखें
7. प्रकाशन अधिकार अपने पास रखने के लिए Only Me चुनें
8. आप उपभोक्ता बनाने का तारीक़ा चुने, Any User अच्छा रहता है
9. गूगल लाइसेंस मानकर प्रमाणिकरण पूरा करें

View Image in New Window


10. आपका चैनल तैयार है आप सेंटिंगस कभी भी बदल सकते हैं
11. लिंक को अपने ब्लॉग पर दिखा मित्रों को जुड़ने के लिए आकर्षित करें

View Image in New Window


12. आप अपनी ब्लॉग प्रविष्टियों के अतिरिक्त अन्य प्रकार के संदेश भी अपने चैनल से जुड़े लोगों को प्रेषित कर सकते हैं जैसे किसी त्योहार पर बधाई संदेश इत्यादि।


View Image in New Window


13. आप के द्वारा प्रेषित संदेश एकत्र किए जाते हैं ताकि आपको याद रहे कि आपने अब तक क्या-क्या प्रेषित किया है

यह किस तरह कार्य करता है आप मेरे ब्लॉग को Subscribe करके देख सकते हैं तथा अपने मित्रों को इस ब्लॉग को SMS द्वारा Subscribe करने के लिए प्रेरित करें

अपना चैनल बनाने के लिए इस पते पर जायें: http://labs.google.co.in/smschannels/browse
पृष्ठ के दायीं तरफ़ Try Now चुनाव करें और उपरोक्त चरणों को पूरा करें अब आपका चैनल तैयार है। अपने मित्रों को सूचित करें।

उपभोक्ता लाभ:
1. किसी भी उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर चैनल के संचालक के पास सुरक्षित नहीं होता, इसे सिर्फ़ गूगल अपने पास एकत्र करता है सो आपकी प्राइवेसी बनी रहती है।
2 प्रेषक या प्राप्तकर्ता किसी को भी पैसे नहीं चुकाने पड़ते

Blogroll

Logo Design by FlamingText.com

Site की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

free

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Twitter Bird Gadget