
Switch Sound File Converter:
ये सॉफ्टवेर काफी बढ़िया है, इसमे MP3 को कम साइज़ में कन्वर्ट करने के लिए कई सारे विकल्प है इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के किसी भी MP3 फाइल को पहले ADD कीजिये फिर OUTPUT FORMAT में MP3 चुनिए उसके बाद Encoder Option पर क्लिक करके Bitrate को अपने मुताबिक घटा सकते को, जितना कम Bitrateहोगा उतना ही कम साइज़ होगा और हाँ ज्यादा कम Bitrate करने से क्वालिटी भी घट जायेगी