फ्री रिचार्ज पायेंclickhere join!
नोकिया ने एक बार फिर पुराने दिनों की याद दिलाते हुए
1,249 रुपए में 105 नाम से नया बजट फोन लांच किया है। नोकिया को कम कीमत के
हैंडसेट में भी सैमसंग और माइक्रोमैक्स
से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। नोकिया के अनुसार नए 105
हैंडसेट में 35 दिनों का बैटरी बैकप दिया गया है। नए फोन को
लांच करने हुए नोकिया इंडिया के रीजनल मैनेजर श्रीधर ने जानकारी दी लो
रेंज हैंडसेटों की मांग भारत के अलावा अफ्रीका और चीन में काफी ज्यादा
है। नोकिया कम कीमत के फोन लांच
करके इन देशों में अपनी पकड़ और मजबूत बनाना चाहता है। नोकिया ने 105
हैंडसेट बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान शोकेस भी किया था।
नोकिया 105 में दिए गए फीचरों पर एक नजर
- ब्राइट टार्च
- एफएम रेडियो
- 3.5 एमएम जैक
- 12.5 घंटे का टॉक टाइम, 35 दिनों का सटैंडबॉय टाइम
- 70 ग्राम भार
- डिजिटल क्लॉक
- कैलकुलेटर
- कनवर्टर
- कीमत- 1,249 रुपए