कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग (Hindi Typing in Computer)
कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग
हिंदी
टाइपिंग से अनभिज्ञ बहुत से लोगों को भ्रम होता है कि कंप्यूटर पर हिंदी
टाइप करने के लिए टाइपिंग सीखनी पड़ती है लेकिन यह आवश्यक नहीं है। आजकल यूनिकोड
के आगमन के पश्चात हिंदी टाइपिंग हेतु कई फोनेटिक टूल उपलब्ध हैं जिनसे आप
इंग्लिश में लिखेंगे और वह अपने आप हिंदी में बदल कर टाइप हो जाएगा। मैं
हिंदी और इंग्लिश समान गति से लिखता हूँ जबकि मैंने हिंदी टाइप करना कभी
नहीं सीखा। अतः नए लोगों को यह बात मन से निकाल देनी चाहिए कि हिंदी के लिए
अलग से टाइपिंग सीखने की ज़रूरत होती है। चूँकि आजकल यूनिकोड हिंदी प्रचलन
में है अतः इसी को सीखने की बात करते हैं।
हिंदी दिखाई न देने की समस्या
पहले बात करते हैं आपके कंप्यूटर तथा साइटों पर हिंदी टैक्स्ट दिखाई न
देने की। आपके पास विंडोज़ चाहे कोई भी हो उसमें हिंदी दिखाई देने के लिए
बस एक अदद यूनिकोड हिंदी फॉन्ट चाहिए। विंडोज़ एक्स पी में मंगल नाम का
यूनिकोड फॉन्ट पहले से ही होता है। दूसरी विंडोज के लिए आपयहाँ से
डाउनलोड कर सकते हैं। इसको डाउनलोड करके विंडोज फॉन्ट्स डायरेक्ट्री में
कॉपी कर दीजिए, जो कि आमतौर पर होती है, यह इंस्टाल हो जाएगा। अधिकतर
मामलों में हिंदी न दिखाई देने का यही कारण होता है। वेबसाइटों पर हिंदी
दिखाई न देने का दूसरा कारण हो सकता है आपके ब्राऊजर में Character
Encoding का सही न होना। इसके लिए अपने ब्राऊज़र के View मीनू में
Character Encoding को Unicode (UTF-8) पर सैट करें। इस प्रक्रिया को चित्रlink यहाँ
सहित विस्तार से
समझाया गया है। ऐसा करने के बाद आपका ब्राऊजर में हिंदी अच्छी तरह दिखाई
देगी। यदि अब भी आपको हिंदी ठीक से नहीं दिख रही तो अधिक जानकारी हेतु इस लिंक पर जाएँ।
हिंदी टाइपिंग
अब बात आती है हिंदी टाइपिंग की। यद्यपि सामान्य ऐप्लीकेशनों जैसे
वर्डप्रैड, इंटरनेट एक्सप्लोरर आदि में हिंदी टाइप करने के लिए एक यूनिकोड
फॉन्ट का होना ही पर्याप्त है लेकिन विंडोज़ में हर जगह हिंदी लिखने हेतु
हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं का सपोर्ट इनेबल किया जाना चाहिए।
विंडोज में हिंदी सपोर्ट इनेबल करना
विंडोज एक्स पी में इसके लिए Control Panel>Regional and Language
Options में जाएँ। इसके बाद Languages टैब पर क्लिक करके Supplemental
language support में Install files for complex script and right-to-left
languages (including Thai) चैकबॉक्स को सलेक्ट करें तथा OK पर क्लिक करें।
अब आपसे विंडोज़ एक्स पी की सीडी माँगी जाएगी जिसके उपरांत इंस्टालेशन
प्रकिया संपन्न होगी।
उपरोक्त प्रक्रिया विस्तार से अन्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टमों सहित विकिपीडिया पर इस लेख में विस्तार पूर्वक समझाई गई है:
Help Multilingual support (Indic)
एक बार ऐसा कर लेने के बाद आप विंडोज़ में सभी यूनिकोड समर्थित ऐप्लीकेशनों
आदि समेत हर जगह हिंदी में लिख सकते हैं यहाँ तक कि फ़ाइलों के नाम भी
हिंदी में दे सकते हैं।
हिंदी टाइपिंग की विधियाँ
हिंदी टाइपिंग की वैसे तो कई विधियाँ हैं पर प्रचलन में निम्न तीन हैं :
रेमिंगटन टाइपिंग: यह वाला सबसे पुराना और अब काफ़ी
हद तक आउटडेटेड तरीक़ा है। यह एक टच टाइपिंग विधि है। इसके लिए पहले से
टाइपराइटर पर हिंदी टाइपिंग सीखी होनी चाहिए। यह सिर्फ़ उनके लिए उपयोगी है
जिन्होंने पहले से टाइपराइटर पर हिंदी टाइपिंग सीखी हो तथा इसके अभ्यस्त
हों। कंप्यूटर पर नए सिरे से सीखने हेतु यह उपयुक्त नहीं।
इनस्क्रिप्ट टाइपिंग इसका विकास भारत सरकार के
राजभाषा विभाग ने किया था। यह भी एक टच टाइपिंग प्रणाली है। यह विधि भारतीय
भाषाओं में टाइपिंग की सर्वाधिक वैज्ञानिक विधि है। इस विधि से कंप्यूटर
पर सर्वाधिक गति से हिंदी टाइप की जा सकती है। यद्यपि यह हिंदी टाइपिंग की
सर्वश्रेष्ठ विधि है लेकिन इसके लिए भी कुछ समय (एकाध हफ्ते से लेकर महीने
तक) अभ्यास करना पड़ता है।
फोनेटिक टाइपिंग यह हिंदी टाइप करने का सबसे आसान
तथा वर्तमान में सर्वाधिक प्रचलित तरीक़ा है। इसकी ख़ासियत है कि इसे सीखने
में बिल्कुल समय नहीं लगता। आप सीधे हिंदी में लिखना शुरू कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए आपको ‘राम’ लिखना है तो आप टाइप करेंगे ‘raama’। यह भारतीय
भाषाओं के ध्वन्यात्मक गुण (Phonetic Property) पर आधारित हैं अर्थात ”जैसा
बोला जाता है वैसे ही लिखा जाता है”। अतः इंटरनेट
पर अधिकतर हिंदी प्रयोगकर्ता इसी विधि का उपयोग करते हैं। अधिकतर नई साइटें
तथा सॉफ्टवेयर भी इसी को अपना रहे हैं तथा अतः अब मैं इसी के बारे में
चर्चा करूँगा।
फोनेटिक हिंदी टाइपिंग के लिए दो तरह के टूल उपलब्ध हैं: ऑनलाइन और ऑफ़लाइन
ऑनलाइन टूल: ऑनलाइन वालों में आप टूल की साइट पर जाकर वहाँ हिंदी में
टाइप करके फिर उसे कॉपी करके जहाँ लिखना हो वहाँ पेस्ट करते हैं। इसलिए यह
तरीका उपयुक्त नहीं, इसमें कॉपी पेस्ट का झंझट है।
दूसरा चूँकि ये टूल अधिकतर सर्वर पर आधारित होते हैं अतः इनकी टाइपिंग
स्पीड कम होती है। इन टूल का एकमात्र लाभ यह है कि अपने कंप्यूटर से दूर
होने पर (घर से बाहर आदि) आप बिना कोई टूल डाउनलोड किए साइट पर जाकर हिंदी
लिख सकते हैं। उदाहरण के लिए हिंदिनी तथा यूनीनागरी नामक टूल। इस टूल द्वारा हिंदी टाइप का डेमो देखने हेतु QuillPad पर जाए
ऑफलाइन टूल: दूसरी ओर ऑफलाइन टूल को एक बार डाउनलोड करके उससे किसी भी
विंडोज़ ऐप्लीकेशन जैसे वर्डपैड, IE, गूगल टॉक आदि में कहीं भी सीधे हिंदी
लिख सकते हैं। इस तरह के टूल्स को फोनेटिक IME (Input Method Editor) कहा
जाता है। नियमित प्रयोग के लिए यही टूल उपयुक्त होते हैं। इन टूल्स की
स्पीड तेज़ होने के साथ ही इनके द्वारा लिखना कहीं अधिक सुविधाजनक होता है।
इसके अतिरिक्त इनमें कई अन्य फंक्शन भी होते हैं।तीन सर्वाधिक प्रचलित IME हैं: Baraha IME, HindiWriter तथा Hindi Indic IME
तीनों की अपनी अपनी खूबियाँ (Pro) तथा कमियाँ (Cons) हैं। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए यह तुलनात्मक केवल
समीक्षा पढ़िए।
HindiWriter हिंदी के लिए है।
BarahaIME अधिकतर भारतीय भाषाओं में कार्य करता है। Indic IME में हिंदी के लिए Hindi Indic IME यहाँ से डाउनलोड करें, अन्य भाषाओं के लिए यहाँ जाएँ।
Indic IME में रेमिंगटन तथा इनस्क्रिप्ट के कीबोर्ड भी हैं। अगर आपको इनमें से कोई टाइपिंग पहले से आती है तो
Indic IME प्रयोग करें। रेमिंगटन के लिए तो एकमात्र विकल्प यही है, इनस्क्रिप्ट के लिए विंडोज़ एक्स पी तथा विंडोज़
विस्टा में अंतनिर्मित डिफॉल्ट कीबोर्ड भी होता है।
BarahaIME उपरोक्त तीनों में सरलतम टूल है। इसे डाउनलोड तथा इंस्टाल
करें। Run करने पर BarahaIME का Icon आपके Taskbar में System Tray में आ
जाएगा। System Tray Icon पर राइट क्लिक करिए तथा Language > Hindi
चुनिए। अब आप हिंदी में टाइप करने के लिए तैयार हैं। कोई भी शब्द हिंदी में
टाइप करने हेतु उसकी समांतर स्पैलिंग इंग्लिश में टाइप कीजिए, उदाहरण के
लिए ‘मेरा भारत महान’ लिखने के लिए टाइप कीजिए ‘meraa bhaarata mahaana’.
हिंदी तथा अंग्रेज़ी में Switch करने के लिए F11 या F12 कुँजी का प्रयोग
करें अर्थात एक साथ दोनों भाषाओं में लिखा जा सकता है।
BarahaIME द्वारा हिंदी टाइपिंग की विधि इस Quick Start Guide में चित्रों समेत अच्छी तरह बताई गई है।
एकाध हफ्ते में ही आपकी अच्छी स्पीड बन जाएगी और समय के साथ बढ़ती जाएगी।
अंत में अधिक क्या कहूँ हिंदी में लिखने का आनंद तो इसका प्रयोग शुरू करने
के बाद ही समझा जा सकता है।
कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग
हिंदी
टाइपिंग से अनभिज्ञ बहुत से लोगों को भ्रम होता है कि कंप्यूटर पर हिंदी
टाइप करने के लिए टाइपिंग सीखनी पड़ती है लेकिन यह आवश्यक नहीं है। आजकल यूनिकोड
के आगमन के पश्चात हिंदी टाइपिंग हेतु कई फोनेटिक टूल उपलब्ध हैं जिनसे आप
इंग्लिश में लिखेंगे और वह अपने आप हिंदी में बदल कर टाइप हो जाएगा। मैं
हिंदी और इंग्लिश समान गति से लिखता हूँ जबकि मैंने हिंदी टाइप करना कभी
नहीं सीखा। अतः नए लोगों को यह बात मन से निकाल देनी चाहिए कि हिंदी के लिए
अलग से टाइपिंग सीखने की ज़रूरत होती है। चूँकि आजकल यूनिकोड हिंदी प्रचलन
में है अतः इसी को सीखने की बात करते हैं।
हिंदी दिखाई न देने की समस्या
पहले बात करते हैं आपके कंप्यूटर तथा साइटों पर हिंदी टैक्स्ट दिखाई न
देने की। आपके पास विंडोज़ चाहे कोई भी हो उसमें हिंदी दिखाई देने के लिए
बस एक अदद यूनिकोड हिंदी फॉन्ट चाहिए। विंडोज़ एक्स पी में मंगल नाम का
यूनिकोड फॉन्ट पहले से ही होता है। दूसरी विंडोज के लिए आपयहाँ से
डाउनलोड कर सकते हैं। इसको डाउनलोड करके विंडोज फॉन्ट्स डायरेक्ट्री में
कॉपी कर दीजिए, जो कि आमतौर पर होती है, यह इंस्टाल हो जाएगा। अधिकतर
मामलों में हिंदी न दिखाई देने का यही कारण होता है। वेबसाइटों पर हिंदी
दिखाई न देने का दूसरा कारण हो सकता है आपके ब्राऊजर में Character
Encoding का सही न होना। इसके लिए अपने ब्राऊज़र के View मीनू में
Character Encoding को Unicode (UTF-8) पर सैट करें। इस प्रक्रिया को चित्रlink यहाँ
सहित विस्तार से
समझाया गया है। ऐसा करने के बाद आपका ब्राऊजर में हिंदी अच्छी तरह दिखाई
देगी। यदि अब भी आपको हिंदी ठीक से नहीं दिख रही तो अधिक जानकारी हेतु इस लिंक पर जाएँ।
हिंदी टाइपिंग
अब बात आती है हिंदी टाइपिंग की। यद्यपि सामान्य ऐप्लीकेशनों जैसे
वर्डप्रैड, इंटरनेट एक्सप्लोरर आदि में हिंदी टाइप करने के लिए एक यूनिकोड
फॉन्ट का होना ही पर्याप्त है लेकिन विंडोज़ में हर जगह हिंदी लिखने हेतु
हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं का सपोर्ट इनेबल किया जाना चाहिए।
विंडोज में हिंदी सपोर्ट इनेबल करना
विंडोज एक्स पी में इसके लिए Control Panel>Regional and Language
Options में जाएँ। इसके बाद Languages टैब पर क्लिक करके Supplemental
language support में Install files for complex script and right-to-left
languages (including Thai) चैकबॉक्स को सलेक्ट करें तथा OK पर क्लिक करें।
अब आपसे विंडोज़ एक्स पी की सीडी माँगी जाएगी जिसके उपरांत इंस्टालेशन
प्रकिया संपन्न होगी।
उपरोक्त प्रक्रिया विस्तार से अन्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टमों सहित विकिपीडिया पर इस लेख में विस्तार पूर्वक समझाई गई है:
Help Multilingual support (Indic)
एक बार ऐसा कर लेने के बाद आप विंडोज़ में सभी यूनिकोड समर्थित ऐप्लीकेशनों
आदि समेत हर जगह हिंदी में लिख सकते हैं यहाँ तक कि फ़ाइलों के नाम भी
हिंदी में दे सकते हैं।
हिंदी टाइपिंग की विधियाँ
हिंदी टाइपिंग की वैसे तो कई विधियाँ हैं पर प्रचलन में निम्न तीन हैं :
रेमिंगटन टाइपिंग: यह वाला सबसे पुराना और अब काफ़ी
हद तक आउटडेटेड तरीक़ा है। यह एक टच टाइपिंग विधि है। इसके लिए पहले से
टाइपराइटर पर हिंदी टाइपिंग सीखी होनी चाहिए। यह सिर्फ़ उनके लिए उपयोगी है
जिन्होंने पहले से टाइपराइटर पर हिंदी टाइपिंग सीखी हो तथा इसके अभ्यस्त
हों। कंप्यूटर पर नए सिरे से सीखने हेतु यह उपयुक्त नहीं।
इनस्क्रिप्ट टाइपिंग इसका विकास भारत सरकार के
राजभाषा विभाग ने किया था। यह भी एक टच टाइपिंग प्रणाली है। यह विधि भारतीय
भाषाओं में टाइपिंग की सर्वाधिक वैज्ञानिक विधि है। इस विधि से कंप्यूटर
पर सर्वाधिक गति से हिंदी टाइप की जा सकती है। यद्यपि यह हिंदी टाइपिंग की
सर्वश्रेष्ठ विधि है लेकिन इसके लिए भी कुछ समय (एकाध हफ्ते से लेकर महीने
तक) अभ्यास करना पड़ता है।
फोनेटिक टाइपिंग यह हिंदी टाइप करने का सबसे आसान
तथा वर्तमान में सर्वाधिक प्रचलित तरीक़ा है। इसकी ख़ासियत है कि इसे सीखने
में बिल्कुल समय नहीं लगता। आप सीधे हिंदी में लिखना शुरू कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए आपको ‘राम’ लिखना है तो आप टाइप करेंगे ‘raama’। यह भारतीय
भाषाओं के ध्वन्यात्मक गुण (Phonetic Property) पर आधारित हैं अर्थात ”जैसा
बोला जाता है वैसे ही लिखा जाता है”। अतः इंटरनेट
पर अधिकतर हिंदी प्रयोगकर्ता इसी विधि का उपयोग करते हैं। अधिकतर नई साइटें
तथा सॉफ्टवेयर भी इसी को अपना रहे हैं तथा अतः अब मैं इसी के बारे में
चर्चा करूँगा।
फोनेटिक हिंदी टाइपिंग के लिए दो तरह के टूल उपलब्ध हैं: ऑनलाइन और ऑफ़लाइन
ऑनलाइन टूल: ऑनलाइन वालों में आप टूल की साइट पर जाकर वहाँ हिंदी में
टाइप करके फिर उसे कॉपी करके जहाँ लिखना हो वहाँ पेस्ट करते हैं। इसलिए यह
तरीका उपयुक्त नहीं, इसमें कॉपी पेस्ट का झंझट है।
दूसरा चूँकि ये टूल अधिकतर सर्वर पर आधारित होते हैं अतः इनकी टाइपिंग
स्पीड कम होती है। इन टूल का एकमात्र लाभ यह है कि अपने कंप्यूटर से दूर
होने पर (घर से बाहर आदि) आप बिना कोई टूल डाउनलोड किए साइट पर जाकर हिंदी
लिख सकते हैं। उदाहरण के लिए हिंदिनी तथा यूनीनागरी नामक टूल। इस टूल द्वारा हिंदी टाइप का डेमो देखने हेतु QuillPad पर जाए
ऑफलाइन टूल: दूसरी ओर ऑफलाइन टूल को एक बार डाउनलोड करके उससे किसी भी
विंडोज़ ऐप्लीकेशन जैसे वर्डपैड, IE, गूगल टॉक आदि में कहीं भी सीधे हिंदी
लिख सकते हैं। इस तरह के टूल्स को फोनेटिक IME (Input Method Editor) कहा
जाता है। नियमित प्रयोग के लिए यही टूल उपयुक्त होते हैं। इन टूल्स की
स्पीड तेज़ होने के साथ ही इनके द्वारा लिखना कहीं अधिक सुविधाजनक होता है।
इसके अतिरिक्त इनमें कई अन्य फंक्शन भी होते हैं।तीन सर्वाधिक प्रचलित IME हैं: Baraha IME, HindiWriter तथा Hindi Indic IME
तीनों की अपनी अपनी खूबियाँ (Pro) तथा कमियाँ (Cons) हैं। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए यह तुलनात्मक केवल
समीक्षा पढ़िए।
HindiWriter हिंदी के लिए है।
BarahaIME अधिकतर भारतीय भाषाओं में कार्य करता है। Indic IME में हिंदी के लिए Hindi Indic IME यहाँ से डाउनलोड करें, अन्य भाषाओं के लिए यहाँ जाएँ।
Indic IME में रेमिंगटन तथा इनस्क्रिप्ट के कीबोर्ड भी हैं। अगर आपको इनमें से कोई टाइपिंग पहले से आती है तो
Indic IME प्रयोग करें। रेमिंगटन के लिए तो एकमात्र विकल्प यही है, इनस्क्रिप्ट के लिए विंडोज़ एक्स पी तथा विंडोज़
विस्टा में अंतनिर्मित डिफॉल्ट कीबोर्ड भी होता है।
BarahaIME उपरोक्त तीनों में सरलतम टूल है। इसे डाउनलोड तथा इंस्टाल
करें। Run करने पर BarahaIME का Icon आपके Taskbar में System Tray में आ
जाएगा। System Tray Icon पर राइट क्लिक करिए तथा Language > Hindi
चुनिए। अब आप हिंदी में टाइप करने के लिए तैयार हैं। कोई भी शब्द हिंदी में
टाइप करने हेतु उसकी समांतर स्पैलिंग इंग्लिश में टाइप कीजिए, उदाहरण के
लिए ‘मेरा भारत महान’ लिखने के लिए टाइप कीजिए ‘meraa bhaarata mahaana’.
हिंदी तथा अंग्रेज़ी में Switch करने के लिए F11 या F12 कुँजी का प्रयोग
करें अर्थात एक साथ दोनों भाषाओं में लिखा जा सकता है।
BarahaIME द्वारा हिंदी टाइपिंग की विधि इस Quick Start Guide में चित्रों समेत अच्छी तरह बताई गई है।
एकाध हफ्ते में ही आपकी अच्छी स्पीड बन जाएगी और समय के साथ बढ़ती जाएगी।
अंत में अधिक क्या कहूँ हिंदी में लिखने का आनंद तो इसका प्रयोग शुरू करने
के बाद ही समझा जा सकता है।