बढ़ाइये अपने फोन की बैटरी लाइफ

 

 

               

बढ़ाइये अपने फोन की बैटरी लाइफ

                                         अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ सुधारने के लिए कई तरह की ऐप्स इस वक्त गूगल प्ले पर मौजूद हैं. इनमें अब एक और अच्छी ऐप जुड़ी है जिसका नाम है कैरेट (Carat) जो आपको फोन की बैटरी लाइफ सुधारने के लिए समय-समय पर सलाह देती रहती है. इस ऐप के सारे सुझाव आपके फोन के हालातों को ध्यान में रखते हुए दिए जाते हैं. कैरेट आपके फोन पर हमेशा नजर रखेगी बैटरी की बेहतरी के लिए सुझाव देगी. इस ऐप की खूबी यह है कि आपके फोन की बैटरी बेहतर बनाने की प्रक्रिया में यह किसी भी रूप में खुद कोई खास ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं करती है. कीमतः फ्री जरूरतः एंड्रॉयड 2.2 और इससे ऊपर ज्यादा जानें, डाउनलोड करेः Google Play https://play.google.com/store/apps/details?id=edu.berkeley.cs.amplab.carat.android&