GOOGLE ने लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड 'कंप्यूट इंजन'

 

 

अपना टैबलेट बाजार में पेश करने के बाद अब गूगल ने कंप्यूट इंजन नाम से क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस की मदद से टेक जाइंट डाटा सेंटर मंे एप्लीकेशन को सीधे सर्वर पर चलाया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, इससे यूजर्स को वर्तमान में मौजूद क्लाउड प्रोवाइडर्स की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा तेजी से कंप्यूटिंग का मजा मिल सकेगा।

गूगल द्वारा अपने ब्लॉग पर दी गई जानकारी के अनुसार, हम गूगल कंप्यूटिंग सर्विस को लॉन्च कर रहे हैं। इसकी मदद से लाइनेक्स वचरुअल मशीन को गूगल के इसी प्लेटफार्म पर चलाया जा सकेगा।

जानकारों के मुताबिक, गूगल का कंप्यूट इंजन पूरी तरह से परफेक्ट है। वहीं, इससे अमेजन वेब सर्विस को भी तगड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। गूगल अपनी सेवाओं को सफल बनाने के लिए कई डाटा सेंटर और अन्य ऐप्लीकेशन तैयार कर चुका है।

दिलचस्प है कि कंपनी ने  ऐप्पल आईओएस प्लेटफार्म के लिए गूगल वेब ब्राउसर भी पेश किया है। वहीं, गूगल डॉक्यूमेंटस के लिए ऑफलाइन एडिटिंग और क्रोम बुक के लिए रिटेल सेलिंग सुविधा भी कंपनी ने लॉन्च किया है।