साइबर लिंक नें अपने फोटो डायरेक्टर सॉफ्टवेयर के साथ चित्रों के संपादन
के सॉफ्टवेयरों के बाजार में कदम रखा है। यह एडोबी के फोटोशॉप एलिमेंट्स
एवं कोरल के पेंट शॉप प्रो का प्रतिद्वंदी है। साइबर लिंक नें अपने
सॉफ्टवेयर को लोकप्रिय बनाने के लिए इसे मुफ्त में उपलब्ध कराया है। इसे आप
नीचे दी गई कड़ी से डाउनलोड कर सकते हैं। सामान्यत: यह ८० डालर का आता है।