आज की तेजी से बढ़ती दुनिया में मोबाइल
यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, मोबाइल यूजर्स के नंबर में
इजाफे से देश में मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियों की लिस्ट भी लंबी होती
जा रही है। इस लंबी होती लिस्ट में जैसे-जैसे यूजर्स बढ़ रहे हैं
वैसे-वैसे मोबाइल पर बात करने के घंटों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस
बढ़ोत्तरी ने मोबाइल में बैलेंस के महत्व में इजाफा किया है। अब अगर आप
किसी से कोई खास बात कर रहे हों और अचानक से बात करते-करते आपका बैलेंस
खत्म हो जाए, तो यकीनन आपको बहुत गुस्सा आएगा। और बात करते-करते आपका
मोबाइल भी कट जाएगा। इन सबके बीच अगर आपके आस-पास मोबाइल रिचार्ज करने की
व्यवस्था न हो, तो आपकी परेशानी और भी बढ़ जाएगी। लेकिन हम आपकी इसी
परेशानी को दूर करने के लिए आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद
से आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैंलेस ट्रांसफर करवा अपनी बात को
चालू रख सकते हैं।
अब आप चक्कर में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसा
कैसे संभव है.. कहीं ये कोई मजाक तो नहीं है। लेकिन जनाब ये मजाब नहीं
बल्कि मोबाइल कंपनियों द्वारा दी जाने वाली ट्रिक है। इस ट्रिक की मदद से
आप कंपनी के निर्देशों को पूरा कर दूसरे मोबाइल यूजर की मर्जी से उसका
बैलेंस चुरा सकेंगे। मोबाइल कंपनियों की इस सुविधा को बैलंेस ट्रांसफर कहा
जाता है। इस ट्रिक में आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल से
बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर सामने वाले से बैलेंस मंगा सकते हैं।
दिलचस्प है कि इस सुविधा का लाभ उठा 100 रुपये का बैलेंस ट्रांसफर किया जा
सकता है। हालांकि, इसके लिए दोनों मोबाइल नेटवर्क का एक होना जरूरी है।
पेश है अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के बैलेंस ट्रांसफर की ट्रिक-
एयरसेल
एयरसेल में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने मोबाइल से डायल करना
होगा। उसके बाद बताए जाने वाले सभी निर्देशों का पालन कर आप बैलेंस
ट्रांसफर कर सकेंगे। इस कंपनी के यूजर्स 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और
100 रुपये का बैलेंस ट्रांसफर कर सकेंगे।
बीएसएनएल
टाइप करें GIFT<एमाउंट> वो नंबर लिखें जिस पर भेजना है और भेज दें 53733 पर।
आईडिया
टाइप करें SMS फिर मोबाइल नंबर, फिर एमाउंट और भेज दें 55567 पर।
वोडाफोन
टाइप करें *131*एमाउंट*मोबाइल नंबर#
यूनीनॉर
टाइप करें *202*मोबाइल नंबर*एमाउंट#
रिलायंस
पहले *367*3# डॉयल करें। फिर *312*3# और मोबाइल नंबर डालें। उसके बाद एमाउंट डाल डिफॉल्ट पिन में 1 लिखकर एंटर कर दें।
Please Comments Please Comments