अगर आपको गेम खेलने का शोक है तो आप अपने मोबाइल पर भी गेम खेलते ही होंगे वेसे तो आजकल सबके पास मल्टीमिडिया मोबाइल होते ही हे जिसमे हम कुछ भी कर सकते है लेकिन जब आप अपने मोबाइल के लिए नेट से गेम डाउनलोड करते हो और मोबाइल में डालने के बाद आपको वो गेम पसंद न आया हो तो आपको अपने ऊपर बहुत गुस्सा आता होगा की काश मेने ये फालतू गेम डाला ही नहीं होता ज्यादा गेम डालने से आपके मोबाइल की स्पीड पर भी फर्क पड़ता है
आज मैं आपको सोफ्टवेयर दे रहा हु वो खाश मोबाइल के गेम के लिए ही बनाया गया है आप इंटरनेट से अपने मोबाइल के लिए कोई भी गेम डाउनलोड करे और वो गेम अपने मोबाइल में डालने से पहले अपने कंप्यूटर में खेल कर देखे अगर आपको वो गेम पसंद आता है तो उसे अपने मोबाइल में डाल ले वरना कोई और अपनी पसंद का गेम डाउनलोड करे
आज मैं जो सोफ्टवेयर दे रहा हु उसे डालने के बाद आपके सामने एक मोबाइल बना हुवा आ जायेगा बस आपको अपना डाउनलोड करा हुवा गेम या इसी सोफ्टवेयर में मोजूद गेम खोलने है उसके बाद वेसे ही गेम खेल पाओगे जेसे अपने मोबाइल पर खेलते हो अगर आपको गेम पसंद आये तो तो अपने मोबाइल में डाल ले इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे ये मात्र 115 केबी का है