नियर फील्ड कम्यूनिकेशन यानी एनएफसी तकनीक को आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। अंतराष्ट्रीय बाजार में एनएफसी तकनीक का प्रयोग फोन के अलावा कार और घरों में भी होता है।
लेकिन भारत में अभी ये तकनीक नई है सबसे पहले एनएफसी का प्रयोग सैमसग और
एचटीसी ने गैलेक्सी एस 3, वन एक्स स्मार्टफोन में किया था। जो अब धीरे
धीरे कई दूसरे फोनों में भी इंट्रड्यूस की जा रही है। हिन्दी गिजबोट आज
आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन लाया है जिसमें एनएफसी का फीचर दिया गया है और
ये इंडियन मार्केट में उपलब्ध भी हैं।