Ads by Google
Dictionary Free Download Word Definitions, Translate & More. Download Dictionary Boss Today! www.DictionaryBoss.com | Tata Docomo SMS Plan Best Local and National SMS Offer. To Activate Now, Recharge Here! www.tatadocomo.com/SMS-Pack |
इंटरनेट पर रोज ढेरों वॉयरस हमला करते रहते हैं। जिनमें से कुछ वॉयरस
इतने खतरनाक होते हैं कि वे आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से खराब कर सकते
हैं। अगर आप इंटरनेट का प्रयोग कर रहें हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर
सुरक्षित सर्फिंग कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताते
हैं जिससे आप अपने कंप्यूटर में वॉयरस का सर्च कर उसे हटा सकते हैं।
कैसे जानें कि आपके कंप्यूटर में वॉयरस है
जब कंप्यूटर स्पीड कम हो जाए
अपने मन से मैसेज आने लगें या फिर कोई भी एप्लीकेशन और प्रोग्राम अपने आप ओपेन होनें लगें
सारी एप्लीकेशन बंद होने के बाद भी वे देर से बंद हो
फास्ट इंटरनेट स्पीड होने पर भी स्पीड कम हो
बार-बार कंप्यूटर क्रैश हो
जब कंप्यूटर स्पीड कम हो जाए
अपने मन से मैसेज आने लगें या फिर कोई भी एप्लीकेशन और प्रोग्राम अपने आप ओपेन होनें लगें
सारी एप्लीकेशन बंद होने के बाद भी वे देर से बंद हो
फास्ट इंटरनेट स्पीड होने पर भी स्पीड कम हो
बार-बार कंप्यूटर क्रैश हो
कैसे हटाएं कंप्यूटर से वॉयरस
कंप्यूटर में पड़े एंटी वॉयरस को हमेशा अपडेट करते रहें
कंप्यूटर में एक री स्टोर प्वाइंट बनाए रखें ताकि कंप्यूटर में कोई ऐसा वॉयरस आने पर जो डिलीट या फिर रिमूव न हो, कंप्यूटर री स्टोर कर सकें।
अगर कंप्यूटर में री स्टोर प्वाइंट काम न करें तो उसे सेफ मोड में बूट करने की कोशिश करें, बूट होने पर एंटीवॉयस से सर्च कर वॉयरस डिलीट कर दें।
कंप्यूटर में पड़े एंटी वॉयरस को हमेशा अपडेट करते रहें
कंप्यूटर में एक री स्टोर प्वाइंट बनाए रखें ताकि कंप्यूटर में कोई ऐसा वॉयरस आने पर जो डिलीट या फिर रिमूव न हो, कंप्यूटर री स्टोर कर सकें।
अगर कंप्यूटर में री स्टोर प्वाइंट काम न करें तो उसे सेफ मोड में बूट करने की कोशिश करें, बूट होने पर एंटीवॉयस से सर्च कर वॉयरस डिलीट कर दें।