कैसे बढाएं डाउनलोडिंग स्‍पीड

पढ़ें: फ्री मैसेज भेज कर फ्री रिचार्ज पायेंclickhere  join!

Ads by Google
Club Mahindra Holidays 
40 luxury resort in India, 6300 RCI affiliated resorts abroad. Register

clubmahindra.com/Visit_ClubMahindra
Free Tips NSE Equity 
Highly Accurate Equity Tips Average Monthly Returns-Rs.1,82,368

www.dreamgains.com
downloading speed
किसी भी विषय में जानकारी लेनी हो तो इसके लिए इंटरनेट सबसे तेज माध्‍यम है। लेकिन जब भी बात इंटनेट से कुछ डाउनलोड करने की होती है तो सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर अपने-अपने गुण गाने लगते हैं। वैसे तो डाउनलोडिंग स्‍पीड इंटरनेट के प्‍लॉन पर निर्भर होती है लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो आप तेज डाउनलोडिंग स्‍पीड पा सकते हैं। वो भी अपने कंप्‍यूटर को बिना अपग्रेड किए हुए।
close other application
1.
जब भी इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करें तो जहां तक हो सके दूसरी एप्‍लीकेशन क्‍लोज कर दें। अक्‍सर हम फाइल डाउनलोड करने के बाद उसे बैक में छोड़ देते हैं और अपने ब्राउजर में कई टैब ओपेन कर लेते हैं। जिससे डाउनलोडिंग स्‍पीड कम हो जाती है।downloading application
2.
एक बार में एक ही फाइल डाउनलोड करें, एक साथ ढेर सारी फाइल डाउनलोड करने पर सभी फाइलें देर से डाउनलोड होंगी।
TaskManager
3. टास्‍क मैनेजर ओपेन करके देख लें कोई बेकार की एप्‍लीकेशन तो रन नहीं कर रही हैं अगर कोई ऐसी एप्‍लीकेशन रन कर रही हो जिसका प्रयोग आप न कर रहें हों तो उसे वहीं से क्‍लोज कर दें।
slow download-speed
4. अगर कोई एप्‍लीकेशन बार-बार डाउलोड करने पर भी डाउनलोड नहीं हो रही है तो उसे कुछ देर बाद डाउनलोड करें क्‍योंकि हो सकता है उस फाइल को एक साथ कई लोग डाउनलोड कर रहें हों जिससे उसकी डाउनलोडिंग स्‍पीड कम हो।
accelerator
5. अपने कंप्‍यूटर में एसलेटर डाउनलोड करें, ये सॉफ्टवेयर आपके कंप्‍यूटर की डाउनलोडिंग स्‍पीड बढ़ा देगा।

Blogroll

Logo Design by FlamingText.com

Site की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

free

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Twitter Bird Gadget