कई बार हम कम्प्यूटर की विंडो चेंज करते हैं.तो तरह तरह के सोफ्ट्वेयरस की जरुरत पड़ती है.ताकि दुबारा कंप्यूटर में डाला जा सके.उस वक्त हम गूगल बाबा की शरण में जाकर सर्च करते हैं.तब जाकर फ्री वाले सोफ्टवेयर मिलते हैं.उनमे भी जरुरत के सोफ्ट्वेयरस तलाश करने में काफी समय खर्च होता है.इसी के पेशे नज़र आज आपके लिए मै चंद चुनिन्दा वेबसाइट्स लाया हूँ ,जहाँ से फ्री सोफ्ट्वेयरस आसानी से डाऊनलोड किये जा सकते हैं.ओफिसियल जरुरत के तमाम सोफ्ट्वेयरस यहाँ पर मिल जायेंगे.और एक खास बात ये भी है की ये सोफ्ट्वेयरस फ्री वर्जन हैं.ट्रायल वर्जन नही.ना ही इनके लिए किसी तरह का अकाउंट बनाने की जरुरत है.और ना ही इनको खरीदने की जरुरत है.बस आसानी से इनको डाऊनलोड करके अपने कंप्यूटर में डालें.और फ्री सोफ्ट्वेयरस का मजा लें.देर किस बात की आइये चलते हैं उन वेबसाइट्स पर जहाँ पर फ्री सोफ्ट्वेयरस का खज़ाना है.
इस वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
''आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको site पसंद आई ,तो आज ही ज्वाइन कर लीजिये ,और इमेल्स के जरिये नई पोस्ट्स प्राप्त कीजिये.