फ्री टाइम में काफी लोगों को कंप्यूटर या मोबाईल पर गेम्स खेलता देखा.बल्कि कई तो बहुत ज्यादा शौक़ीन होते हैं ,की बस जब भी टाइम मिला गेम खेल लेते हैं.इंटरनेट पर जहाँ ऑन लाइन गेम्स खेलने की सुविधाएँ मौजूद हैं वहीँ पर बहुत सारी वेबसाइट्स ऐसी भी हैं जिनसे आप अपना मन चाह गेम डाउनलोड भी कर सकते हैं.आप उन वेबसाइट्स पर जाकर गेम्स के फोटोज देखें और जो भी गेम आपको पसंद आये उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.और ख़ास बात ये है की इनमे जो गेम्स हैं उनमे से ज्यादा तर फ्री हैं.तो देर किस बात की ,आप भी इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना पसंदीदा गेम तलाश कीजिये और डाउनलोड करके गेम्स का मजा लीजिये.
वन ऑन लाइन गेम्स.कॉम
आप यहाँ से अपने मनपसंद गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं .
''आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको site पसंद आई ,तो आज ही ज्वाइन कर लीजिये ,और इमेल्स के जरिये नई पोस्ट्स प्राप्त कीजिये.