बीऍसऍनऍल सिम को २जी <==> ३जी में बदलना




बीऍसऍनऍल की ३जी मोबाइल सेवा शुरु हुये काफी समय हो चुका है। कुछ  लोग अभी भी समझते हैं कि ३जी के लिये नया सिम लेना आवश्यक है जबकि वास्तव में केवल एक सन्देश भेजकर आप अपने मौजूदा २जी सिम को ३जी सिम में बदल सकते हैं।
ध्यान रखें कि ३जी में बदलने पर आपके फोन में यदि कोई स्पैशल प्लान या पैक वगैरह लगा हो तो वह अक्षम हो जायेगा। इसके अतिरिक्त ३जी में कॉल रेट भी महंगे हैं और डाटा (इंटरनेट) प्लान भी हाँ स्पीड तेज होती है। यदि आप ३जी से २जी पर वापस जाना चाहें तो वह भी सन्देश भेजकर हो जायेगा।
इसके लिये HELP MIG लिखकर 52244 (टॉल फ्री) पर ऍसऍमऍस करें। जवाब में एक ऍसऍमऍस आयेगा जिसमें विभिन्न विकल्प दिये होंगे। इसमें दिये ३जी या २जी विकल्प वाले क्रमांक (1 या जो भी है) को रिप्लाइ करें। २जी से ३जी के लिये ४.५३ रुपये तथा ३जी से २जी के लिये ३.६३ रुपये आपके बैलेंस में से काट लिये जायेंगे। बाकी डाटा प्लानों की जानकारी आप HELP DATA2 (२जी के लिये) तथा HELP DATA3 (३जी के लिये) लिखकर 52244 पर भेजें।
वैसे ३जी पर एक-दो महीने बिताने के बाद मैं वापस २जी पर आ गया हूँ। कारण यह कि एक ओर जहाँ ३जी में कॉल रेट भी महंगे हैं वहीं सबसे सस्ता नेट प्लान १०० रुपये में पन्द्रह दिन है जबकि २जी में कम डाटा लिमिट वाला ४८ रुपये महीना तथा ज्यादा डाटा लिमिट वाला ९८ रुपये महीना। घर में फोन पर नेट चलाने के लिये  ब्रॉडबैंड कनैक्शन का वाइ-फाइ है ही, फोन के नेट कनैक्शन की बस बाहर ही आवश्यकता पड़ती है।
Convert BSNL 2G SIM to 3G and viceversa

Blogroll

Logo Design by FlamingText.com

Site की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

free

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Twitter Bird Gadget