बेहतर डाउनलोडिंग नए डाउनलोड मैनेजर के साथ


डाउनलोड मैनेजर के दो मुख्य लाभ होते है पहला की आप ज्यादा तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं और दुसरे के डाउनलोडिंग के काम पर आपका ज्यादा नियंत्रण रहता है ।
एक ऐसा ही मुफ्त डाउनलोड मैनेजर जो आपको आसानी से और ज्यादा तेजी से फाइल्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है ।

डाउनलोड मैनेजर में एक सुविधा होती है सीधे लिंक को Pause/Resume करने का यानि आप किसी फाइल को डाउनलोड कर रहे है और उसे बाद में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे Pause कर दें फिर जब उसे डाउनलोड करना चाहे तो Resume कर दें इससे आप जितना हिस्सा डाउनलोड कर चुके है उसके आगे से फाइल डाउनलोड होना शुरू होगा । ऐसी सुविधा वैसे अब सभी नए ब्राउजर्स में भी मिलने लगी है ।

खैर अब बात इस डाउनलोड मैनेजर की इसकी कुछ मुख्य खूबियाँ हैं -

- Integration with Internet Explorer and Mozilla Firefox

- Easy Batch Download

- Flexible Download Scheduler

- Extreme Download Acceleration

- Resumes Broken Downloads

यानि ये आपके इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स दोनों के साथ मिलकर काम कर सकता है, आप एक साथ कई फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं, आप चाहे तो आपके द्वारा नियत दिन पर भी फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार जितना संभव हो सके तेज डाउनलोडिंग और रुके हुए डाउनलोडिंग को फिर से शुरू करना ।

अगर आप पहले किसी डाउनलोड मैनेजर का उपयोग कर रहें हैं तो भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।


सिर्फ 5.4 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

Blogroll

Logo Design by FlamingText.com

Site की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

free

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Twitter Bird Gadget