आज के तकनीकी दौर में इंटरनेट की दुनिया
लगातार बढ़ती जा रही है। इस विशाल दुनिया में अब लगभग हर कोई किसी ने किसी
तरीके से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। अलग-अलग कारणों के लिए वह इंटरनेट का
इस्तेमाल करता है फिर चाहे वो ईमेल के लिए हो, चैटिंग के लिए हो या फिर
फेसबुक के लिए। इन सबके बीच अगर फेसबुक का चसका लग चुके इंसान को कुछ पल भी
इंटरनेट के बिना फेसबुक से दूर रहना पड़े तो जिंदगी अधूरी-अधूरी सी लगती
है।
तस्वीरों की मदद से हम आपको स्टेप बाय स्टेप की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। आपको आसानी से समझाने के लिए हम प्रक्रिया से जुड़ा कंटेट भी दे रहे हैं। पेश है वो ट्रिक जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के फेसबुक चला सकते हैं।
तस्वीरों की मदद से हम आपको स्टेप बाय स्टेप की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। आपको आसानी से समझाने के लिए हम प्रक्रिया से जुड़ा कंटेट भी दे रहे हैं। पेश है वो ट्रिक जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के फेसबुक चला सकते हैं।
अगर आप से बिना इंटरनेट के फेसबुक चलाने को
कहा जाए तो आप कैसे करेंगे। पड़ गए न चक्कर में, आप सोच रहे होंगे कि
फेसबुक वो भी बिना इंटरनेट के..अजीब मजाक है। तो जनाब यह मजाक नहीं है बिना
इंटरनेट के भी फेसबुक किया जा सकता है। इतना ही नहीं आप पुराने हो चुके
नोकिया 1100 जैसे मोबाइलों से भी फेसबुक चला सकेंगे।
फेसबुक पर अपने दोस्तों के स्टेटस को देख
सकेंगे। पोस्ट कर सकेंगे और फेसबुक से जुड़े कई काम कर सकेंगे। हालांकि,
इसके लिए आपको फोनेटविश का प्रीमियम ग्राहक बनना होगा।
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट
फेसबुक के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 90 करोड़ से भी ज्यादा
यूजर्स वाली यह साइट दुनिया के कई देशों में सोशल नेटवर्किग प्लेटफॉम
मुहैया करा रही है। भारत में भी फेसबुक से करोड़ों यूजर्स जुड़े हुए हैं।
हाल में ही अपने आईपीओ को लॉन्च करके फेसबुक ने काफी सुर्खियां भी बटोरी
थी।
कंपनी अब अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए टियर 2
और टियर 3 शहरों पर भी फोकस कर रही है। अपने यूजरबेस को बढ़ाने के अभियान
के तहत ही फेसबुक ने यूजर्स के लिए बिना इंटरनेट के इस्तेमाल के फेसबुक
चलाने की सुविधा पेश की है।
इस तकनीक में फोनेटविश कंपनी फेसबुक की मदद कर
रही है। इसकी मदद से यूजर्स इंटरनेट न होने पर भी फेसबुक चला सकेंगे।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो ट्रिक है कौन सी, जो आपको बिना इंटरनेट के फेसबुक पर इतना कुछ कर सकेंगे। तो जनाब इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर केवल *325# या *fbk# डायल करना होगा।
इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर कनफर्मेशन मैसेज
आने का वेट करें। कनफर्मेशन मैसेज मिलते ही अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
इसकी मदद से आप बिना किसी चार्ज के फेसबुक का इंटरनेट की ही तरह इस्तेमाल
कर सकेंगे।
नोट- बिना इंटरनेट के फेसबुक चलाने की सर्विस
फिलहाल अभी भारत में एयरटेल, एयरसेल और टाटा डोकोमो पर ही है। वहीं,
इंडोनेशिया में एक्सएलकॉम और टेल्कोमसेल में भी है।