सॉफ्टवेयर तो बहुत हो गए अब कुछ हार्डवेयर की भी बातें कर ली जाएँ ।
आप जो ऊपर चित्र में देख रहे हैं वो है Internal Card Reader एक उपयोगी हार्डवेयर एक कार्ड रीडर जो आपको बार बार ख़राब हो जाने वाले सस्ते कार्ड रीडर से निजात दिला सकते है ।
इसमें आप लगभग सभी तरह के मेमोरी कार्ड जैसे SD, MMC, Micro आदि तो लगा ही सकते हैं आपको एक अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट भी मिल जाता है । ज्यादातर ये फ्लॉपी ड्राइव की जगह पर ही लगाया जाता है और आपको सामने एक अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट का विकल्प देता है ।
ये आम कार्ड रीडर से तेज ज्यादा टिकाऊ और उपयोग के लिहाज से काफी सस्ता भी है ये आपको बाज़ार में 100 से 150 रूपए के बीच आसानी से मिल जायेगा इसे कंप्यूटर पर लगाना भी आसान है पर फिर भी किसी जानकर व्यक्ति से इंस्टाल करना ज्यादा बेहतर होगा ।
अगर आप नया कंप्यूटर खरीद रहे है भी लगवाना एक समझदारी का काम होगा वैसे आप अपने पुराने कंप्यूटर पर भी इसे लगा सकते हैं आपको निराशा नहीं होगी ।