गूगल ट्राँसलेट अब हिन्दी बोल कर सुनायेगा
गूगल बाबा ने अपनी हिन्दी अनुवाद सुविधा में नई टैक्स्ट-टू-स्पीच फीचर जोड़ी है। अब गूगल ट्राँसलेट में आप अनुवाद किये गये टैक्स्ट को सुन सकते हैं। इसके लिये अनुवादित पाठ के बगल में स्पीकर आइकॉन को क्लिक करें। मशीनी आवाज का हिन्दी उच्चारण मजेदार है।
इस सुविधा से हिन्दी सीखने वालों को अनुवादित पाठ का उच्चारण जानने में सहायता मिलेगी। फिलहाल यह सुविधा वेबपेजों के अनुवाद हेतु उपलब्ध नहीं है लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में होगी।
गूगल बाबा ने हिन्दी के लिये बहुत कुछ किया है। अब इन्तजार है कि गूगल बाबा एक हिन्दी ओसीआर तथा हिन्दी स्पीच-टू-टैक्स्ट प्रोग्राम (श्रुतलेखन सॉफ्टवेयर) भी लेकर आयें। ये दोनों हिन्दी सामग्री के डिजिटलीकरण हेतु बहुत महत्वपूर्ण हैं। गूगल बाबा सुन रहे हैं न?
Google Translate now speaks Hindi – New Hindi Text-to-Speech feature in Google Translate