टॉप 5 साइंस और इंजिनियरिंग वेबसाइट्स


विज्ञान और इंजिनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाले प्रफेशनल्स और स्टूडेंट्स को लगातार नए तथ्यों के बारे में अपडेट रहना पड़ता है। इंटरनेट इसका बेहतरीन जरिया है , जो खबरों के साथ-साथ जर्नल्स , रिसर्च , नई किताबों और तरह-तरह के टूल्स तक पहुंचने का मौका देता है। आइए देखें साइंस और इंजिनियरिंग से संबंधित कुछ अच्छी वेबसाइट्स:

www.eurekalert.org
अमेरिकन असोसिएशन फॉर द अडवांसमेंट ऑफ साइंस की तरफ से चलाई जाने वाली इस वेबसाइट www.eurekalert.org पर हजारों रिसर्च सेंटरों और इंस्टिट्यूट्स की तरफ से जारी की जाने वाली ताजातरीन प्रेस रिलीज मौजूद हैं। अगर आपकी दिलचस्पी इन संस्थानों से आने वाली ताजातरीन सूचनाओं में है तो यह आपके काम की जगह है। कृषि से लेकर अंतरिक्ष विज्ञान तक , साइंस से जुड़े दर्जनों क्षेत्रों की सूचनाओं और प्रेस विज्ञप्तियों को सर्च करने की सुविधा भी मौजूद है।

efunda.com
अगर आपने कुछ साल पहले इंजिनियरिंग की पढ़ाई की थी और अब ज्यादातर फॉर्म्युले और सिद्धांत भूल चुके हैं तो efunda.com वेबसाइट को अपने फेवरिट्स में डाल लीजिए। यहां इंजिनियरिंग के बुनियादी फॉर्म्युलों का खजाना भरा पड़ा है जो आपकी जानकारी को फिर से ताजा करता रहेगा। साथ ही साथ यूनिट कन्वर्जन , डिजाइन सेंटर जैसी ढेर सारी दूसरी सुविधाएं और ताजातरीन सूचनाएं भी मौजूद हैं।

freepatentsonline.com
दुनिया भर के टॉप संस्थानों और कंपनियों में होने वाले आधुनिक आविष्कारों और इनोवेशन में दिलचस्पी रखने वाले लोग freepatentsonline.com पर पेटेंट्स के बारे में ताजातरीन जानकारी हासिल करने आते हैं। अगर आप भी आविष्कारक हैं , किसी नई खोज , सॉफ्टवेयर , तकनीक आदि के विकास की कोशिश कर रहे हैं तो इसके डेटाबेस को सर्च करके देखिए। हो सकता है , कोई बेशकीमती जानकारी या प्रेरणा हाथ लगे। कुछ तकनीकी टूल्स और सर्विसेज भी यहां मिलेंगी।

sciencecommons.org
sciencecommons.org पर पब्लिक डोमेन में डाली गई रिसर्च देखने को मिलती हैं लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि यह वेबसाइट एक सी दिलचस्पी रखने वाले वैज्ञानिकों , रिसर्चरों और स्टूडेंट्स को साथ मिलकर रिसर्च तथा दूसरे काम करने का मौका देती है। वे आपस में जानकारी का लेन-देन कर सकते हैं , फाइलें शेयर कर सकते हैं और एक-दूसरे के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए काम कर सकते हैं। इसमें भारत से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट भी हैं।

scopus.com
scopus.com पर साइंस और टेक्नॉलजी से जुड़े जर्नल्स का विशाल भंडार है। अगर आप दुनिया भर में फैले चार हजार प्रकाशकों के हाथों छापे गए करीब 16,500 जर्नल्स में मौजूद उच्चस्तरीय सामग्री का फायदा उठाने के इच्छुक हैं तो इसे जरूर आजमाएं। रिसर्च के मामले में इसे दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजनों की कैटिगरी में रखा जाता है। साइट पर रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था है लेकिन उसके बिना भी काफी सामग्री देखी जा सकती है।

अगर आप जानकारी से भरपूर ऐसे ही दूसरे लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें फेसबुक पर Like और ट्विटर पर Follow करें:

Blogroll

Logo Design by FlamingText.com

Site की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

free

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Twitter Bird Gadget