दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक छोटी सी ट्रिक लेकर आया हूँ। इस ट्रिक से आप अपने कंप्यूटर से बुलवा सकते है।
इस ट्रिक को आप इस प्रकार से कर सकते है:-
सबसे पहले आप विंडो के स्टार्ट बटन पर क्लीक करे। फिर आप रन पर क्लीक करे। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। अच्छी तरह समझने के लिए चित्र पर क्लीक कर बड़ा करके देखे।
अब आप इसमें control speech लिखे और ok बटन को दबाए, जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
अब आप यहाँ text to speech को क्लीक करे। use the following text to preview the voice जहाँ लिखा हुआ है, उसके ठीक निचे अपना टेक्स्ट लिखे जिसे आप सुनना चाहते है। जब आप अपना टेक्स्ट लिख लेंगे तो उसे सुनने के लिए preview voice बटन को दबाए। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
मुझे आशा है की यह छोटी सी ट्रिक आपको पसंद आई होगी।