आज के तकनीकी दौर में इंटरनेट की दुनिया
लगातार बढ़ती जा रही है। इस विशाल दुनिया में अब लगभग हर कोई किसी ने किसी
तरीके से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। अलग-अलग कारणों के लिए वह इंटरनेट का
इस्तेमाल करता है फिर चाहे वो ईमेल के लिए हो, चैटिंग के लिए हो या फिर
गूगल सर्च के लिए। इन सबके बीच अगर इंटरनेट का चसका लग चुके इंसान को कुछ
पल भी इंटरनेट से दूर रहना पड़े तो जिंदगी अधूरी-अधूरी सी लगती है।
इंटरनेट के दौर में गूगल सर्च करने वालों की
संख्या भी काफी ज्यादा है। अब ऐसे में अगर आप से बिना इंटरनेट के गूगल सर्च
करने का कहा जाए तो आप कैसे करेंगे। पड़ गए न चक्कर में, आप सोच रहे होंगे
कि गूगल सर्च वो भी बिना इंटरनेट के..अजीब मजाक है। तो जनाब यह मजाक नहीं
है बिना इंटरनेट के भी गूगल सर्च किया जा सकता है।