आप मेरे ब्लॉग से जो भी मूवी डाउनलोड करते हो वो हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में होतीं है आप मूवी तो डाउनलोड कर लेते हो लेकिन शायद कुछ साथियो को इसके बारे में नहीं पता की ये मूवी हिंदी में केसे चलती है क्युकी जब आप मूवी को डाउनलोड करने के बाद प्ले करते हो तो इग्लिश में ही आती है लेकिन ये मूवी दोनों भाषाओ में होती है अगर आप मेरे ब्लॉग से डाउनलोड करी हुई मूवी दोनों भाषाओ में देखना चाहते हो तो इसके लिए आपको VLC Player डाउनलोड करना होगा इस VLC Player में खोले और चित्र के अनुसार Audio-Audio Track क्लीक करे वहा हिंदी पर क्लीक करे
जिस मूवी को आप इंग्लिश में देख रहे थे वो हिंदी पर क्लीक करने के बाद हिंदी में आयेगी मेरे ब्लॉग पर लगभग सारी मूवी दो भाषाओ में है और मैं आगे भी ऐसी ही मूवी देता रहूँगा जिसे आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में देख सकते हो