लिनोवो इंडिया में ला रहा है 29,990 रुपए और 30,990 रुपए के दो नए लेपटॉप



Lenovo-Ideapad-S400-and-S300
2012 में आईएफए इवेंट के दौरान लिनोवो ने आईडिया पेड S300, S400 को एनाउंस किया था, जिन्‍हें कंपनी जल्‍द भारत में लांच करने वाली है। 29,990 रुपए और 30,990 रुपए के आईडिया पैड एस 300 और एस 400 की कीमत भारतीय उपभोक्‍ताओं के बजट के अंदर है जिससे उम्‍मीद की जा सकती है ये इंडियन मार्केट में अपनी जगह बना लेंगे। लिनोवो आईडिया पैड के दोनो मॉडलों के साइज और डिजाइन में कोई खास अंतर नहीं है। S300 और S400 की मोटाई 21.9 और वेट 1.8 किलो है जो इसे कैरी करने में सहुलियत देते हैं।
आईए नजर डालते हैं लिनोवो के S300, S400 में दिए गए फीचरों पर
1-लिनोवो के S300 में 13.3 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जबकि दूसरे मॉडल एस 400 में 14 इंच की स्‍क्रीन मौजूद है। लैपटॉप में यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से 500 जीबी, 750 जीबी और 1टीबी हार्ड ड्राइव ऑप्‍शन चुन सकता है।
2-एस 300 में थर्ड जनरेशन का कोई आई3 इंटल प्रोसेसर दिया गया है वहीं एस400 में आई 5 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों मॉडलों में 500 जीबी की हार्डडिस्‍क स्‍पेस मौजूद है। कंपनी इन्‍हें तीन कलर ऑप्‍शन सिल्‍वर ग्रे, कॉटन कैंडी पिंक और क्रिमसन रेड के साथ बाजार में उतारेगी।
3-कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार S300, S400 में विंडो 7 का होम प्रोफेशनल ओएस दिया गया है जिसे आप विंडो 8 में अपग्रेड भी कर सकते हैं तो अगले हफ्ते लांच होने वाला है।



Blogroll

Logo Design by FlamingText.com

Site की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

free

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Twitter Bird Gadget