एक बेहतरीन फ्री एंटीवायरस
मैंने खुद बहुत से एंटीवायरस यूज किये.लेकिन मुझे फ्री एंटीवायरस में सबसे अच्छा रिजल्ट अविरा एंटीवायरस का ही मिला.हालांकि इससे अच्छे अच्छे एंटीवायरस भी हैं.लेकिन उनमे से ज्यादातर ट्रायल वर्जन हैं.जिन्हें एक महिना आप फ्री चला सकते हैं.लेकिन एक महीने के बाद उन्हें खरीदना पड़ता है.यानि रजिस्टर करना पड़ता है.लेकिन अविरा में ऐसा नही है.इसे इन्स्टाल करने के बाद आपको एक साल तक दूसरा एंटीवायरस डालने की जरुरत भी नही पड़ेगी.बस इसे अपडेट करते रहना पड़ता है.और इसे कंप्यूटर में डालने के बाद कम से कम हफ्ते में ३ बार तो जरुर स्केनिंग कर ही लेनी चाहिए.ताकि आपका कंप्यूटर वायरस वगैरा से महफूज़ रहे.इसका एक फायदा ये भी है ,की आप कोई भी usb वगैरा कंप्यूटर में लगते हैं,अगर उसमे वायरस वगैरा है तो ये फ़ौरन बता देता है.और खुद ही स्केनिंग शुरू कर देता है.मै तो पर्सनली इसे ही यूज कर रहा हूँ.मुझे इसका रिजल्ट काफी बेस्ट लगा.इसी लिए ये पोस्ट लिख रहा हूँ.ताकि फ्री एंटीवायरस तलाश करने वालों के लिए ये मददगार साबित हो.
आप भी यहाँ क्लिक करके अविरा फ्री एंटीवायरस को डाऊनलोड कर सकते हैं.
''आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको मास्टर्स
टेक टिप्स ब्लॉग पसंद आई ,तो आज ही ज्वाइन कर लीजिये ,और इमेल्स के जरिये नई पोस्ट्स प्राप्त
कीजिये.