फोटोशॉप जैसी सुविधा युक्त, मगर बेहद तेज, पोर्टेबल (इंस्टालेशन की
जरूरत नहीं) और छोटा (मात्र 700 किबा का), मुफ़्त का फोटो पेंट प्रोग्राम
फोटोग्राफ़िक्स जिसमें तमाम फ़िल्टर इत्यादि भी हैं, अब हिन्दी में भी
उपलब्ध है. इस उन्नत पेंट प्रोग्राम में आप चित्रों में यूनिकोड हिन्दी में
पाठ भी जोड़ सकते हैं.
कुछ स्क्रीनशॉट देखें -
एम्बॉस फ़िल्टर -
फोटोग्राफ़िक्स फ़ाइल मेन्यू:
हिन्दी फोटोग्राफ़िक्स यहाँ - fotografix141HINDI.zip से डाउनलोड करें. डाउनलोड करने के पश्चात इसे किसी फोल्डर में अनजिप करें. और सीधे फोटोग्राफ़िक्स.ईएक्सई को दोहरा क्लिक कर चलाएँ. किसी इंस्टालनेशन का झंझट नहीं!
कुछ स्क्रीनशॉट देखें -
एम्बॉस फ़िल्टर -
फोटोग्राफ़िक्स फ़ाइल मेन्यू:
हिन्दी फोटोग्राफ़िक्स यहाँ - fotografix141HINDI.zip से डाउनलोड करें. डाउनलोड करने के पश्चात इसे किसी फोल्डर में अनजिप करें. और सीधे फोटोग्राफ़िक्स.ईएक्सई को दोहरा क्लिक कर चलाएँ. किसी इंस्टालनेशन का झंझट नहीं!