पढ़ें: Computer seekho online hindi me
अगर कभी आपके दोस्त या फिर परिवार के किसी सदस्य के मोबाइल में अचानक बैलेंस खत्म हो जाए या फिर वे ऐसी जगह पर हो जहां मोबाइल रिर्चाज करना नामुमकिन हो तो आप क्या करेंगे। इसके लिए सबसे आसान तरीका है अपने मोबाइल से उनके मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर कर दें।
शायद काफी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि लगभग सभी मोबाइल कंपनियों ने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा दे रखी है। कुछ आसान सी स्टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल का बैलेंस दूसरे मोबाइल नंबर में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठा कर 100 रुपए तक का बैलेंस ट्रांसफर किया जा सकता है। बशर्ते दोनों नंबरों का नेटर्वक एक ही हो।
एयरटेल
*141# नंबर अपने एयरटेल मोबाइल फोन से डॉयल करें और सभी निर्देशों का पालन करें।
पढ़ें: Computer seekho online hindi me
एयरसेल
एयरसेल में आप 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का एमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं। बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए अपने एयरसेल फोन से *122*666# डायल करें।
पढ़ें: Computer seekho online hindi me
बीएसएनएल
GIFT<एमाउंट> जिस मोबाइल नंबर पर भेजना है वो नंबर लिखें और 53733 पर भेज दें
उदाहरण: GIFT 50 और 9988776655 नंबर 53733 बीएसएनएल पर सेंट कर दें
आईडिया
आईडिया से आईडिया में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए लिखें: SMS इसके बाद मोबाइल नंबर और एमाउंट और 55567 पर भेज दें।
उदाहरण: आपको 50 रुपए 9988776655 पर भेजने हैं तो लिखें SMS GIVE 9988776655 50 और 55567 पर भेज दें
पढ़ें: Computer seekho online hindi me
रिलायंस
स्टेप1: *367*3# डॉयल करें
स्टेप2: इसके बाद *312*3# और मोबाइल नंबर डालें
स्टेप3:इसके बाद जितना एमाउंट आपको भेजना है उसे लिखें
स्टेप4: इसके बाद डिफॉल्ट पिन 1 लिख कर इंटर कर दें
पढ़ें: Computer seekho online hindi me
यूनीनॉर
यूनीनॉर से यूनीनॉर पर बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए *202*मोबाइल नंबर*एमाउंट# लिखकर सेंट करें।
उदाहरण: 9988776655 पर 20 रुपए बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए डायल करें *202*9988776655*20#
पढ़ें: Computer seekho online hindi me
वोडाफोन
वोडाफोन से वोडाफोन में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए लिखें *131*एमाउंट*मोबाइल नंबर#
उदाहरण: 50 रुपए 9988776655 नंबर पर भेजन हैं तो लिखेंगे *131*50*9988776655#