फ्री रिचार्ज पायेंclickhere join!
- अपनी मेल का रीडिंग स्टेट जानने के लिए सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में राइटइंनबक्स (RightInbox) एक्टेंशन डाउनलोड कर लें।
- राइट एक्टेंशन डाउनलोड करने के बाद अपना जीमेल एकाउंट ओपेन करें, जीमेल ओपेन करने के बाद आपके सामने मेल का एलाओं करने का ऑप्शन आएगा जिसमें एलाउ कर दें।
- अब अपनी मेल ट्रैक करने के लिए कंपोज मेल में जाए। कंपोज मेल में मेल लिखने के बाद ऊपर दिए गए ऑप्शनों में ट्रैक का बटन दिखेगा जो मेल भेजने वाले बटन के बगल में होगा। मेल ट्रैक करने के लिए बस आपको उस ट्रैक बॉक्स में टिक करना होगा।
- अब आप अपनी मेल भेज दें, आपके द्वारा भेजी गई मेल को जैसे ही दूसरी तरफ का व्यक्ति ओपेन करेगा आपके पास एक मेल आ जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी मेल ओपेन की जा चुकी है।