अपने कम्प्यूटर को गति प्रदान करें! (Speed-up your Computer!)

क्या आपके कम्प्यूटर (Computer) की गति धीमी हो गई है और वह किसी फाइल या वेबसाइट को खोलने में देर लगाता है? घबराने की कोई बात नहीं है, यहाँ दिये गये कुछ आसान मार्गदर्शन की सहायता से आप अपने कम्प्यूटर की गति बढ़ा सकते हैं।
कम्प्यूटर की गति के धीमी होने के अनेक कारणों में से एक मुख्य कारण होता है डिस्क स्पेस (disck space) का कम होना। आप डिस्क क्लीनअप टूल (Disk Cleanup Tool) की सहायता से अपने हार्ड डिस्क (hard disk) के स्थान में इजाफा कर सकते हैं। डिस्क क्लीनअप टूल का प्रयोग आप निम्न कार्यों के लिये कर सकते हैं:
·    टेम्पररी इ·    न्टरनेट फाइ·    ल्स (temperory internet files) को हटाने के लिये
·    डाउनलोड प्रोग्राम फाइ·    ल्स (download program files) जैसे कि माइ·    क्रोसॉफ्ट एक्टिव्हX कंट्रोल्स (Microsoft ActiveX) और जावा एप्लेट्स (Java applets) को हटाने के लिये
·    रीसायकल बिन (Recycle Bin) को खाली करने के लिये
·    विन्डोज टेम्पररी फाइ·    ल्स (Windows temporary files) को हटाने के लिये
·    जिन विन्डोज के वैकल्पिक घटकों (optional Windows components) का आप प्रयोग नहीं करते, उन्हें हटाने के लिये
·    इ·    ंस्टाल किये गये उन प्रोग्राम्स को हटाने के लिये जो आपके प्रयोग के नहीं हैं
डिस्क क्लीनअप टूल (Disk Cleanup Tool)
·    डिस्क क्लीनअप टूल को खोलने के लिये स्टार्ट|आल प्रोग्राम्स|एसेसरीज|सिस्टम टूल्स|डिस्क क्लीनअप (Start|All Programs|Accessories|System Tool|Disk Cleanup) का प्रयोग करें।

डिस्क क्लीनअप टूल
·    ड्राइ·    व्ह्स बॉक्स में यथोचित ड्राइ·    व्ह का चयन करके OK बटन दबा दें।

·    जिन फाइ·    लों को हटाना हो उनसे सम्बंधित बॉक्सों को चेक कर के OK बटन दबा दें।
·    जब कन्फर्म करने के लिये पूछा जाये तो Yes को क्लिक कर दें।
कुछ ही मिनट के बाद आपके कम्प्यूटर को साफ करके तथा उसकी गति को बढ़ा कर डिस्क क्लीनअप टूल बन्द हो जायेगा।

Blogroll

Logo Design by FlamingText.com

Site की नई पोस्टें अपने ईमेल में प्राप्त करने हेतु अपना ईमेल पता नीचे भरें:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

free

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Twitter Bird Gadget